हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मुहल्ला स्थित एक घर में चोरों ने घर का मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में रखा दो लाख रुपये नकद व 20 लाख के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर फरार हो गया. चोरों ने घटना को जब अंजाम दिया जब घर गृहस्वामी अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश गए हुए थे. इधर घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस घर पर पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गयी.इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी रविंद्र कुमार ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बताया कि बीते एक जुलाई को अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश स्थित सीहोर कुबेसवर धाम दर्शन के करने गये थे. पांच जुलाई की सुबह घर के बगल में रह रहे भाई राजीव कुमार अपने भाई के घर का मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ देख घर के अंदर घुसे तो देखा की कमरे में रखा आलमीरा का ताला टूटा हुआ है, कमरे में सामान भी बिखरा पड़ा है. जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस और अपने भाई रविंद्र कुमार को फोन पर दी. घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस रविंद्र कुमार के घर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. इधर घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी रविंद्र कुमार अपने परिवार के साथ अपने मुफ्ती मोहल्ला स्थित अपने घर पहुंचे. कमरे में रखा आलमीरा ताला टूटा हुआ था. आलमीरा में रखा एक लाख नकद के अलावे बॉक्स पलंग के अंदर छिपाकर रखा बैग भी गायब था. बैग में सोने दो हार, चार चूडी, तीन झुमका, दो मंगलसूत्र, पांच अंगुठी,पांच ढोलना,एक टीका एवं चांदी का सिक्का और पायल कुल 20 लाख के सोने-चांदी का रखा आभूषण गायब था.
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया
नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मुहल्ले में हुई चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस घर के सदस्यों से पूछताछ के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना के फुटेज भी कैद हो गयी थी. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है