हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप मंगलवार की रात पटना मद्य निषेध इकाई की टीम एवं पातेपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप पकडा है. बरामद शराब एक ट्रक में छिपाकर लाया गया था. बरामद शराब लगभग 2163 लीटर विदेशी शराब है. पातेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने इस संंबंध में बताया कि मद्य निषेध इकाई की टीम को सूचना मिली थी कि पातेपुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप लायाी जा रही है. सूचना मिलते की मद्य निषेध इकाई की टीम पातेपुर थाना पहुंच कर पातेपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस एवं पटना मद्य निषेध इकाई की टीम द्वारा पातेपुर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पातेपुर थाना क्षेत्र के बंजरग चौक के समीप एक ट्रक खड़ी देख जब ट्रक की तलाश ली गयी तो ट्रक में छिपाकर भारी मात्रा विदेशी शराब रखा मिला. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहे. मामले की छानबीन के बाद शराब से लदे ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. बरामद शराब की कार्टन वनली फोर हरियाणा अंकित था, ट्रक से कुल 2163 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी करने और शराब तस्कर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है