लालगंज. लालगंज-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर नये बाईपास मोड़ के समीप एक गुमटीनुमा दुकान से अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी कर ली. घटना की जानकारी वृहस्पतिवार की अहले सुबह गुमटी मालिक पकड़ी कंठ निवासी शिव कुमार तब हुई, जब दुकान पर पहुंचे तो गुमटी का कुंडी टूटा हुआ और सामान बिखड़ा हुआ पाया. दुकानदार ने तत्काल 112 नंबर पर फोन किया, बात भी हुई. लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद भी डायल 112 की पुलिस झांकने तक नहीं आई. थाना को फोन करने पर वहां से भी डायल 112 को फोन करने का निर्देश दिया गया. जब दुकानदार ने एसपी को फोन किया तब कुछ ही मिनटों में लालगंज थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की. दुकानदार ने बताया कि लगभग बीस से पच्चीस हजार रुपये की सामान की चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है