लालगंज. लालगंज एवं करताहां थाना क्षेत्र में रविवार को हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला एवं एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए. पहली घटना रेपुरा-सराय मुख्य मार्ग के करताहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमिया पेट्राल पंप के पास रविवार की सुबह हुई. जब तेज रफ़्तार बोलेरो पिकअप के ठोकर से बाइक सवार दंपति गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, दूसरी घटना लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मलंग चौक के पास रविवार की शाम में हुई. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगो के सहयोग से लालगंज स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जिनमे से घायल महिला सविता देवी को गंभीर अवस्था में चिकित्सको ने सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. हालांकि घायलों के परिजन अपनी सुविधा को देखते हुए उक्त महिला के अलावा उसके घायल पति एवं पुत्री को भी बेहतर इलाज हेतु मुजफ्फपुर लेकर चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है