हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग पर एसएच-49 पर बाजितपुर गर्ल स्कूल के पश्चिम एक सीएसपी संचालक से पचास हजार रुपए की लूट हो गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग पर बाजितपुर गांव में पिस्टल के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को लूट लिया. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को सीएसपी संचालक और तिसिऔता थाना क्षेत्र तिसिऔता गांव निवासी हरिश्चंद्र राम ने बाजितपुर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसा निकासी कर जा रहा था. रास्ते में पीछा करते आए दो और तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर संचालक से लगभग पचास हजार लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने छानबीन शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है