हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों के घर से पुलिस ने 53 लाख रुपये, लगभग आधा किलो सोना और एक किलो चांदी का आभूषण बरामद किया है. पूर्व में ही दोनों आरोपित भाइयों मुकेश कुमार एवं राजेश कुमार को सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपित छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दोनो ठगो को पकड़ लिया और घटना की सूचना जलालपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जलालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब सख्ती से पूछताछ कि तो उसने पुलिस को बताया कि वह छपरा जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों के दस-बीस हजार रुपये दोनों आरोपितों ठगी करते थे.सरकारी योजनाओं के नाम पर करते थे ठगी
सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों के घर पहुंच कर फोटो खींचने के बहाने घर की महिला द्वारा पहने सोने व चांदी के गहने हटवा देते था और मौका देखकर सोना चांदी के गहने लेकर फरार हो जाते थे. जिसके बाद जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और थानाध्यक्ष के साथ डीआइयू की टीम गुरुवार को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र पहुंची. यहां ठगी के रुपये व गहने की बरामदगी के लिए जलालपुर थाना व छपरा डीआइयू की टीम हाजीपुर नगर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद डीआइयू की टीम दोनों शातिर बदमाशों के साथ उसके नखास चौक स्थित घर पहुंची. घर पर छापेमारी के क्रम में घर में रखा लगभग आधा किलो सोना, एक किलो चांदी के आभूषण सहित 53 लाख तीस हजार रुपये नगद बरामद किया गया. बरामद रुपये व आभूषण को छपरा से आयी टीम जब्त कर कर अपने साथ ले गई. इस संबंध में सारण पुलिस द्वारा वरीय अधिकारियों द्वारा विशेष जानकारी देने की बात कही गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है