हाजीपुर. केद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी परीक्षा क्रेंद पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. परीक्षा के दौरान, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की जांच की गयी.
हाजीपुर अनुमंडल के कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. जिले में कुल 6568 परीक्षार्थी आवंटित थे. लेकिन कुल 5425 परीक्षार्थी ही शामिल हुए और 1143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया. यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित थी. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न थी. अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया तथा केन्द्रीय चयन पर्षद के दिशा-निर्देश के अनुसार 11:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में बिठाया गया, ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराया जा सके. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर केन्द्राधीक्षक ,सहायक केन्द्राधीक्षक,वीक्षक,जोनल दंडाधिकारी, नोडल पदाधिकारी ,स्टैटिक दण्डाधिकारी , उडन दस्ता, आदि दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई थी, ताकि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जाए. किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाई जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.फ्रिस्किंग के बाद दिया गया प्रवेश
इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी (फ्रिस्किंग) के बाद ही प्रवेश मिली. दूर-दराज से आए छात्र -छात्राएं सुबह 4 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे. परीक्षा केंद्रों की प्रवेश द्वार खुलते ही बारी बारी से छात्र छात्राओं ने प्रवेश किया. छात्रों में काफी उमंग भी था. जिले के सभी परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी सुबह से ही केंद्रों का जायजा लेने पहुंच रहे थे. परीक्षार्थी सिर्फ अपना एडमिट कार्ड और कोई एक वैध प्रमाण पत्र लेकर प्रवेश कर रहे थे. नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को प्रवेश द्वार पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने की अनुमति नहीं थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से छात्रों की हर एक गतिविधि का निगरानी की जा रही थी. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में केन्द्राधीक्षक को भी सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया.हाजीपुर स्टेशन पर जुटी अभ्यर्थियों की भीड़
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार की सुबह से हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसको लेकर सुबह से लेकर शाम तक स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. किसी भी ट्रेन के आते ही उस पर सवार होने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिससे अन्य रेल यात्रियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाजीपुर स्टेशन पर परीक्षा समाप्त होते ही प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3 और 4 पर बड़ी भीड़ जमा हो गयी थी. स्टेशन पर एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेनों के रुकते ही परीक्षार्थियों का हुजूम ट्रेन पर चढ़ने के लिए टूट पड़ा रहा था. ट्रेन के एसी, स्लीपर व जनरल बोगियों में परीक्षार्थियों का ही कब्जा जमा लिया था. जिसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे अन्य रे ल यात्रियो को काफी परेशानरियों का सामना करना पड़ा, हालांकि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर यात्रियो क सुरक्षा को लेकर आरपीएफ जीआरपी टीमें मुस्तैद दिखी. आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार दल बल के साथ निगरानी कर रहे थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना न घटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है