26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : जिला विधिज्ञ संघ चुनाव के लिए अंतिम दिन 68 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जिला विधिज्ञ संघ वैशाली के द्विवार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गयी. नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 13 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

हाजीपुर. जिला विधिज्ञ संघ वैशाली के द्विवार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गयी. नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 13 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. इसी तरह सहायक सचिव व पुस्तकालय प्रभारी पद के लिए भी किसी ने उम्मीदवारी नहीं पेश की. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव पद के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए एक, अंकेक्षक के लिए एक, कार्यकारिणी सदस्य के लिए चार तथा निगराणी के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दािखल किया. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार विभिन्न पदों के लिए 68 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं, 19 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 26 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वोटिंग तथा 27 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से मतों की गिनती की जायेगी. बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे व अंतिम दिन उपाध्यक्ष पद के लिए हरिनंदन कुमार व फैयाजुद्दीन अहमद समेत दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं सचिव पद के लिए रंजीत कुमार सिंह और विनय कुमार, संयुक्त सचिव के रंजीत राय व विजय कुमार, कोषाध्यक्ष के संजय कुमार सिन्हा, अंकेक्षक के लिए शगुफ्ता खान, कार्यकारणी सदस्य के लिए निरज कुमार, हरेंद्र ठाकुर, अशोक कुमार सिन्हा और संतोष कुमार तथा निगराणी के लिए रविंद्र कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel