हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में एक घर और कार में छिपाकर रखी गयी 88.58 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा बताया गया कि शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिले सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पातेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार का गुप्त सूचना मिली थी कि पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी राजनारायण चौधरी के अर्धनिर्मित मकान में विदेशी शराब छुपाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ बरडीहा तुर्की गांव निवासी राजनारायण चौधरी के अर्धनिर्मित मकान पर पहुंच कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर व घर के बाहर खड़ी एक कार में छिपाकर रखा गया या 88.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज का आरोपित भागने में सफल रहा. पुलिस ने बरामद शराब व कार को जब्त कर थाना लाया गया. पातेपुर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद शराब के धंधे में शामिल शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है