पटेढ़ी बेलसर. बेलसर पुलिस ने रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में बड़ी मात्रा में छुपाकर रखी गयी विदेशी शराब की खेप बरामद की है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मानपुरा गांव के एक घर में शराब तस्कर ने विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपा रखी है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए बेलसर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली, तो एक कमरे में भारी मात्रा में शराब मिलने से अधिकारी भी हैरान रह गये. कमरे से विभिन्न ब्रांड की महंगी और सस्ती विदेशी शराब के कुल 922 लीटर बरामद किया गया. बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने सारी शराब जब्त कर उसे थाना लाया है. इस मामले में शराब कारोबार से जुड़े व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कि शराब की इस खेप को एक संगठित गिरोह द्वारा रखवाया गया था, जिसमें तस्कर, भंडारण करने वाला और ठिकाना उपलब्ध कराने वाला शामिल हैं. सभी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बेलसर थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जायेगी. इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है