26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान जुटी लोगों की भारी भीड़

आपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में बुधवार की शाम लालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

लालगंज. आपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में बुधवार की शाम लालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा लालगंज नगर परिषद गेट शहीद स्मारक से शुरू हुआ, जो थाना रोड, गांधी चौक, मेन रोड शुक्ला मार्केट, तीन पुलवा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर जाकर समाप्त हुआ.

इस मौके पर कार्यक्रम के अतिथि और स्थानीय विधायक संजय सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया है. जिसमें न सिर्फ पाकिस्तान के आतंकियों का शिविर नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया. भारत के शहरों को टारगेट पर छोड़े गये मिसाइल और उसके विमान को हवा में ही नेस्तनाबूत कर दिया. जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि आपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है समाप्त नहीं. ऑॅपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारत के तीनों सेनाओं की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम होगा. सभी देशवासियों को भारतीय सैनिक जो शहीद हुए हैं अथवा देश की सुरक्षा में सीमा पर डटे हैं, उनका एवं उनके परिवार के सदस्यों को हमें सभी देशवासियों को सम्मान देने की आवश्यकता है. इसी के द्वारा हम उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित कर सकते हैं और शौर्य वीरगाथा को जन जन तक पहुंचा सकते है.

तिरंगा यात्रा में संजीव कुमार, राजेश तिवारी, अजीत पांडेय, अमित श्राफ, घनश्याम सिंह, अमित कुमार सिंह, संटू कुमार, मंजू देवी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ नवीन ठाकुर, माधव सिंह, सौरव ठाकुर, सुरेश साह, हृदय साह, अजय शर्मा, प्रेम सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, नवीन कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel