ट्रैक्टर चालक को रस्सी से बांध कर जमकर की पिटाई
बिदुपुर. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर केनरा बैंक के समीप बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के पटेल चौक निवासी स्व. राजू साह के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक सौरभ और आशीष उसी गांव के निवासी हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर हाथ-पैर रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ अपने दोस्त रवि के साथ हाजीपुर बाइक से आ रहा था. चेचर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने घायल दोनों युवकों को सदर अस्पताल भेजा. रवि के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. रवि कुमार पांच बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था. मां लोगों के घरों में झाड़ू-पोंछा और मजदूरी कर किसी तरह घर चला रही थीं. रवि टोटो चलाकर घर का खर्च उठाता था. उसकी कमाई से ही मां की दवा, बहनों के कपड़े और घर का खर्च चलता था. हादसे के बाद पूरा मुहल्ला मातम में डूब गया. मां सुधबुध खो बैठी थीं, बहनें बिलख-बिलख कर रो रही थीं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, वृद्धा पेंशन और आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है