हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी ओवरब्रिज के निकट सोमवार को ताजिया जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे ट्राली से दबकर मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की बतायी गयी है. मृतक की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर देवरिया निवासी मोहम्मद अब्बास के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जब्बार के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक का 10 वर्षीय बेटा ताजिया जुलूस देखने के लिए घर से निकल गया था. युवक अपने पुत्र को खोजने के लिए आया था, इसी दौरान दिग्घी ओवरब्रिज के निकट डीजे ट्राली की चपेट में आने से वह घायल हो गया. इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंच गये.
बताया जाता है कि काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहाबाद से बीते रविवार की शाम डीजे ट्राॅली के साथ ताजिया जुलूस कर्बला जढुआ के लिए निकला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद जब्बार के 10 साल का लड़का ताजिया जुलूस देखने के लिए आया था. वह अपने पुत्र को खोजने के लिए आया, इसी दौरान डीजे ट्राॅली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि युवक डीजे ट्राली की चपेट में आ गया था, कुछ देर तक चक्का के नीचे वह दबा रहा, डीजे के तेज साउंड के कारण किसी को पता नहीं चल सका. कुछ देर बाद युवक को ट्राॅली के नीचे देख लोगों ने और शोर शराबा किया. आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गये. मृतक चार भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर है. उनकी एक पुत्री और दो पुत्र है. स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है