महनार. महनार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को बदमाशों ने मंगलवार रात नौ बजे बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर में गोली मार दी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर में भर्ती कराया गया. लेकिन, वहां से डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अपराधियों की गोली युवक के पैर में लगी है. पुलिस घायल युवक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गई है.
महनार नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 नया टोला इस्लामपुर निवासी मो शौकत आलम के पुत्र जीशान आलम उर्फ राजू को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया. बुधवार को जीशान आलम सदर अस्पताल से घर लौट आया है.फुफेरे भाइयों पर आरोप
जब जीशान अपनी बाइक से पटना से अपने घर लौट रहा था, तब बिदुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क के चेचर में एक बाइक पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने पहले तो गाड़ी ओवरटेक कर रोका, उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. इसमें से एक गोली उसके पैर में लगी. जीशान आलम ने अपने फुफेरे भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर दयाल गांव निवासी मो रियाज व मो एजाज ने गोली चलवाया है. फुफेरे भाई से पैसे को लेकर उसका विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने युवक का फर्द बयान दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि घायल युवक के फर्द बयान के आधार प्राथमिकी की गई है. आपसी विवाद में युवक ने अपने एक रिश्तेदार पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है