हाजीपुर. हाजीपर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान वैशाली एक्सप्रेस से आरपीएफ ने एक गांजा तस्कर को दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया गांजा तस्कर शंभू कुमार सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार निवासी देव नारायण चौधरी का पुत्र है. इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर आरपीएफ द्वारा हाजीपुर स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस पर चेकिंग के दौरान कोच संख्या एस-4 के सीट संख्या 11 पर सफर कर रहे यात्री पर संदिग्ध होने पर पुलिस ने जब उसके सामानों की तलाशी के दौरान एक बैग में रखा सभी दस पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. जिसका कुल वजन लगभग 10 किलो था. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी है. जिसे गिरफ्तार कर आरपीएफ थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गांजा को सुपौल से तस्करी कर ले जा रहे थे, जिसे कम लागत पर खरीदकर ऊंचे दाम पर नई दिल्ली ले जाकर बिक्री करता था. पकड़े गये गांजा तस्कर से पूछताछ के बाद राजकीय रेल पुलिस थाना हाजीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है