जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के विष्णु पट्टी गांव में रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट तथा लूटपाट की. इस घटना में एक दंपती एवं उनकी पुत्री जख्मी हो गयी. सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी नवल कुमार चौधरी ने अपने ग्रामीण बंधु चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रवि कुमार चौधरी, पिंटू कुमार,अखिलेश चौधरी, अजीत कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, रतन चौधरी, जयनंद चौधरी, रमाकांत चौधरी, सीताराम चौधरी, चंदन चौधरी एवं सुरेंद्र चौधरी सहित 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पांच अज्ञात सहित सभी आरोपित लोहे का रॉड और पिस्तौल लेकर उनके घर में घुस गया. पूर्व से की गयी पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग पूरी नहीं किये जाने पर जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया कि आरोपित ने उन्हें मृत समझकर उनकी पत्नी एवं पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दोनों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आरोप लगाया गया है कि बैंक से निकालकर लाए गये करीब तीन लाख रुपये सहित जेवरात और मोबाइल आरोपितों ने लूट ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है