हाजीपुर. वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव में दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को गायब कर दिया. मायके में घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता व अन्य सदस्य मृतका के ससुराल पहुंचे. मृतक के ससुराल के सभी लोग घर छोड़ कर फरार देख मृतका के घर वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस मृतका के ससुराल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका लक्ष्मी कुमारी वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव निवासी मनीष कुमार कर पत्नी थी.
इस संबंध में मृतका के पिता और लालगंज थाना क्षेत्र के लखनसरायनूर गांव निवासी सुरेश राय ने बताया कि दो साल पहले अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव निवासी सहिंदर राय के पुत्र मनीष के साथ की थी. शादी के समय 1.5 लाख रुपये नगद उपहार भी दिया गया था. शादी के कुछ महीने के बाद से ही उसके ससुराल वाले लक्ष्मी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. कई बार पंचायत और आपसी समझौते के बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांगें करते थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट करते थे. जिसकी शिकायत लक्ष्मी ने घर पर दी थी. हाल में ही उसके ससुराल वाले एक बाइक और 2 लाख रुपये की मांग की गई थी. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. गुरुवार की दोपहर फोन से सूचना मिली थी लक्ष्मी की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही मृतका के पिता व घर के अन्य सदस्य आनन -फानन में मृतका के ससुराल पहुंचे. ससुराल के सभी लोग घर जोड़ कर फरार थे. घटना की जानकारी तत्काल मृतका के पिता ने वैशाली थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस दल बल के साथ मृतका के ससुराल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका के घर वालों के साथ पुलिस महिला और उसके घर वालों की काफी खोजबीन शुरू की, मगर कुछ पता नहीं चला.मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
इस संबंध में मृतका के पिता सुरेश राय वैशाली थाने में हत्या का मामले में मृतका के पति मनीष कुमार, ससुर सहिंदर राय, सास गीता देवी, देवर रजनीश कुमार सहित एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दिए गये आवेदन में आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लक्ष्मी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव छिपा दिया गया है. मृतका के घर वाले पुलिस से निष्पक्ष जांच के साथ-साथ हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया की वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव में एक महिला की हत्या कर शव को कही गायब कर देने की सूचना मिली थी.सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गयी, मगर कुछ पता नहीं चला है. छानबीन के दौरान महिला के ससुर सहिंदर राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है