जंदाहा. जंदाहा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बकरीद को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधि एवं हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. उपस्थित लोगों ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द के साथ मनाए जाने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने, किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने की अपील की. बताया कि बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सजग रहेगा तथा विधि व्यवस्था भंग करने वाले एवं किसी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अपने संबोधन में सभी लोगों से विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दिए जाने का आह्वान करते हुए शांति पूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ बकरीद का पर्व मनाए जाने का अपील किया. इस अवसर पर मोहम्मद नौशाद, राम लगन पासवान, अजय कुमार,जमशेद आलम, संतोष कुमार, मोहम्मद नूर आलम, यशवंत कुमार उर्फ चिंटू सिंह, विकास कुमार, मनोज कुमार झा, श्याम सुंदर मिश्र के अलावा पुलिसकर्मी संजय कुमार, धीरज कुमार, रोहित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है