वैशाली. वैशाली के कई होटलों में शनिवार को वैशाली थानाध्यक्ष रविंद्र पॉल ने पुलिस बल के साथ की छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, छापेमारी में किसी भी होटल से कोई अवैध सामान या बिना कागजात के कोई गेस्ट नहीं पाये गये. थानाध्यक्ष ने विजिटर रजिस्टर में नाम-पता एवं मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखने व बिना आइडी के किसी को भी होटल में नहीं ठहरने देने का निर्देश होटल संचालकों को दिया. उन्होंने हिदायत दी कि होटलों में कोई भी अनैतिक कार्य होते हुए पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ होटलों में अवैध रूप भी लोगों को ठहराया जाता है. इसी के आधार पर छापेमारी की गयी. सभी होटल पर निगाह रखी जा रही है. संचालकों को साफ सफाई, यत्र-तत्र कूड़ा-कचरा नहीं फेंकने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस होटल के सामने कचरा पाया जायेगा उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि जो जिस किसी भी यात्री को ठहरने की अनुमति दें, उनके पहचान पत्र की एक कॉपी अपने पास रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है