महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में एक अधेड़ महिला बेहोश होकर गिर गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान करने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की अपराह्न एक अधेड़ महिला उमस भरी गर्मी से व्याकुल होकर ताजपुर रोड में सेंट्रल बैंक के समीप गिर पड़ी. महिला को गिरते ही कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है