हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक को सदर अस्पताल से रेफर के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा घायल को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर पीएमसीएच लेकर गए.
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी राजीव सिंह के पुत्र छोटू कुमार बाइक से अपने भाई को हाजीपुर जंक्शन से लेने के लिए जा रहा था. इसी दौरान रामाशीष चौक पर किसी अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मारने के बाद फरार हो गया. मौके पर जुटे लाेगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने घटन की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. बताया गया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन घायल को पीएमसीएच ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से सरकारी एंबुलेंस की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध कराने में कोई पहल नहीं किया गया. परिजन लगभग एक घंटे तक एंबुलेंस की तलाश करते रहें. काफी देर तक एंबुलेंस नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख अस्पताल प्रबंधन की ओर से सरकारी एंबुलेंस घायल को उपलब्ध कराया गया. बताया गया कि अस्पताल में कई एंबुलेंस का चालक गेट बंद कर सो रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है