26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. इलाज के अभाव में बच्ची व पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला

सहदुल्लापुर धबौली में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्लापुर धबौली में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी में 10 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म और इलाज के अभाव में हुई उसकी मौत तथा वैशाली जिले में पुलिस कस्टडी में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में विरोधप्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी सह सरपंच गोपाल पासवान के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन सह पुतला दहन के बाद धबौली हाट पर एक सभा का आयोजन किया गया.

मुजफ्फरपुर की 10 वर्षीय दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद इलाज के अभाव में हुई मौत

संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी में 10 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म और इलाज के अभाव में हुई उसकी मौत और महनार नगर परिषद क्षेत्र के फतेहपुर कमाली निवासी अशोक चौधरी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के लिए स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेवार है. डबल इंजन की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. दलितों पर सामंती ताकतों और पुलिस की बर्बरता बढ गयी है. मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी में पांचवीं कक्षा की 10 वर्षीय दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म करके चाकू मार दिया जाता है. दुष्कर्मी उसे मृत समझ कर चला जाता हैं. खोजबीन के बाद बच्ची जब मिलती है तो उसकी सांस चल रहा होता है. परिजन और ग्रामीण बच्ची को लेकर मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचते है. जहां इलाज की पूरी व्यवस्था है फिर भी पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. पीएमसीएच प्रबंधन की निष्क्रियता के कारण बच्ची की मौत हो जाती है. बताया कि दूसरी तरफ वैशाली जिला के महनार नगर परिषद क्षेत्र के अशोक चौधरी को गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में निर्ममता पूर्वक पिटाई की जाती है. गंभीर स्थिति में जो गार्ड उसे जेल लेकर जाते हैं, जेल प्रशासन उसी गार्ड के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जाता है. जहां इलाज के अभाव में कैदी की मौत हो जाती है.

बेटी बचाओ और महिला सशक्तीकरण का नारा झूठा

कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बिगड़ते जा रही है. बेटी बचाओ और महिला सशक्तीकरण का नारा झूठा साबित हो रहा है. नेताओं ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले बदमाशों के खिलाफ स्पीड ट्रायल चला कर सजा देने, मृतक के परिजन को मुआवजा देने और सुरक्षा का प्रबंध करने, अशोक चौधरी के साथ पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने, परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने, बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा की मांग की है. सभा को अरविंद ठाकुर, अर्जुन दास, राजवल्लभ राय, राजेंद्र पासवान, शिवनारायण दास, बिजेंद्र दास, रंधीर पासवान, सीता देवी, शिव दुलारी देवी, जमुनी देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, अंजू देवी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel