23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सिक्स लेन पुल पर हुए हादसे में घायल एक और युवक की गयी जान

कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर बुधवार शाम दो बाइकों के बीच हुई थी टक्कर, हादसे में चार युवक हुए थे घायल

राघोपुर . कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर सड़क हादसे में घायल पटना जिले के जेटली वार्ड 4 निवासी बबलू साह की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर सड़क हादसे में मृत रुस्तमपुर थाना के जाफराबाद डीह निवासी बिट्टू कुमार का शव गांव पहुंचते ही चीख पुकार मच गया. स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है. शव देखने के लिए मौके पर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया. रुस्तमपुर थाना की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए.

पाया संख्या 15 के पास हुआ था हादसा

बीते बुधवार की रात्रि कच्ची दरगाह- बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 15 के निकट दो अनियंत्रित अपाचे बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में पुल पर तड़पते देख राहगीर जुट गए. घटना की जानकारी पर रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं डायल 112 की पुलिस ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच पहुंचाया. घटनास्थल पर रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद डीह निवासी झीमी लाल राय के पुत्र बिट्टू कुमार की मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान पटना जिले के जेठली वार्ड नंबर 4 निवासी निवासी वकील साह के 36 वर्षीय पुत्र बबलू साह की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है. गुरुवार की सुबह गांव में शव आते ही कोहराम मच गया, वहीं शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर जुटे लोगों ने स्वजन को ढांढस बंधाया. जफराबाद निवासी बिट्टू कुमार एवं जितेंद्र कुमार एक बाइक पर सवार होकर पटना की तरफ से राघोपुर आ रहे थे. जबकि एक बाइक पर सवार होकर रुस्तमपुर निवासी नागेश्वर राय के पुत्र कारू कुमार, उसका साला तेरसिया निवासी संजीत कुमार एवं पटना जिले के जेठली गांव निवासी वकील साह का पुत्र बबलू साह राघोपुर की तरफ से पटना की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पटना इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बबलू साह की मौत हो गई. बबलू शाह रुस्तमपुर लोहा पुल के निकट कारू कुमार के जमीन में आटा चक्की मिल चलाते थे. स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है.

पटना से घर लौट रहा था बिट्टू

बताया जाता है कि बिट्टू कुमार पांच भाई में तीसरे नंबर पर था. उनके पिता झीमी लाल राय जाफराबाद पंचायत के वार्ड नंबर 7 के पूर्व वार्ड सदस्य हैं. बिट्टू कुमार स्थानीय जितेंद्र कुमार के साथ पटना से अपने घर लौट रहा था. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल पर सड़क हादसे में घायल एक और युवक का मौत गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई. इन्होंने कहा कि दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि बाइक सवार चार व्यक्ति घायल हो गए थे. दोनों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए. बाकी अन्य घायल तीन युवकों का इलाज पटना में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel