28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नहा-धोकर प्रतिदिन साफ यूनिफॉर्म में बच्चों को स्कूल भेजने की अपील

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुकसूदपुर ताज में शिक्षक-अभिभावक बैठक, योजनाओं की भी दी गयी जानकारी

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकसूदपुर ताज में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई, जिसमें विद्यालय के विकास पर चर्चा की गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक अशर्फी दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को नहा-धोकर साफ यूनिफाॅर्म में विद्यालय भेजने की अपील की गयी, ताकि बच्चे स्वस्थ मस्तिष्क से शिक्षा ग्रहण कर सके. बैठक के दौरान विधालय की विकास पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, इसलिए शिक्षकों-अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें विद्वान बनाएं, ताकि वे देश की सेवा कर सकें. वक्ताओं ने सरकार की ओर से निशुल्क दी जाने वाली पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि आदि के विषय में भी अभिभावकों से चर्चा की. साथ ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील भी की. इस बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष रीना देवी, राजेश्वर राम, सचिव सविता देवी ,सदस्य प्रमिला देवी ,शिवदुलारी देवी ,संगीता कुमारी, शिक्षक सुनील कुमार ,अबरार अहमद ,ज्योति प्रसाद, विकास नारायण, रंजीत कुमार ,वरुण कुमार ,लक्ष्मीनिया देवी, शोभा देवी आदि अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel