गोरौल. गोरौल थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने नौ मिनट तक दहशत का माहौल बनाते हुए लगभग 20 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ले गये. दो बाइक पर सवार छह की संख्या बदमाशों ने दुकान पर धावा बोला था. मार्केट के ऊपरी मंजिल पर हुई इस लूट की घटना ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. एसपी के साथ महुआ और लालगंज के दो-दो एसडीपीओ की थाना क्षेत्र में उपस्थिति के बावजूद इस घटना ने व्यापारी वर्ग को दहशत में ला दिया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे दो बाइक पर सवार जब छह बदमाश दुकान के पास पहुंचे और पिस्टल निकाला तो हड़कंप मच गया.
बदमाश अपने साथ लेकर पहुंचे थे बैग : दुकानदार अरुण कुमार साह ने बताया कि अपराधी महज नौ मिनट में पूरी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना के समय दुकान में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और लाकर की चाभी मांगी. चाभी लेकर बदमाशों ने अपने साथ लाये बैग में ही आभूषण भरने लगे. उसी बैग में आभूषण भर कल बदमाश भाग निकले.
हथियार के बल बदमाशों ने फैलाई दहशत, दुकान के बाहर पिस्टल लहराते रहा बदमाश : जिस ज्वेलरी दुकान में लूट हुई है, उसके ठीक बगल के कपड़ा दुकानदार सुनील साह एवं सुधीर साह को भी बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कब्जे में लिया. बताया जाता है कि लूट की घटना को अंजाम देने तक लगभग 09 मिनट तक दो बदमाश दुकान के बाहर पिस्टल लहराते रहे. इसमें से एक बदमाश दुकान के नीचे और दूसरा बदमाश ऊपरी मंजिल पर ज्वेलरी दुकान के बाहर पिस्टल लहराते रहा. लेकिन इस दौरान किसी ने भी पुलिस को ना तो सूचना दी और ना ही बदमाशों का विरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है