हाजीपुर. बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित विनय श्याम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को खेले गये मुकाबले में आरुणि क्रिकेट क्लब मधुबनी ने क्रिकेट कोचिंग सेंटर, पटना को छह विकेट से हरा दिया. टाॅस जीतकर आरुणि क्रिकेट एकेडमी मधुबनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट कोचिंग सेंटर पटना ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये. टीम की ओर से कुमार संजीव ने 43 रन, राजीव ने 20 रन और अमन पटेल ने 19 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. सलामी बल्लेबाज गौतम ने 16 और अर्जुन ने 14 रन बनाये. आरुणि क्रिकेट क्लब मधुबनी की ओर से रौनक और विश्वनाथ ने 2-2 विकेट, जबकि अमरजीत, सीमित और भारद्वाज ने 1-1 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरुणि क्रिकेट क्लब मधुबनी की शुरुआत संतुलित रही. सलामी बल्लेबाज भारद्वाज ने 15 और सचिन ने 18 रन का योगदान दिया. इसके बाद ऋतिक (35 रन), रौनक (46 नाबाद) और शंशाक (19 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 24वें ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. क्रिकेट कोचिंग सेंटर पटना की ओर से गौतम ने 2 विकेट, जबकि संजीव और गौरव ने 1-1 विकेट चटकाए. रौनक को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार अतिथि राजीव कुमार ने दिया. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबला होगा, जिसमें पहला मुकाबला सुबह 8:00 बजे से आरुणि क्रिकेट क्लब मधुबनी और रायल चैलेंजर ऑफ बिहार के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला दोपहर 1:00 बजे से बीसीए ब्लू और क्रिकेट कोचिंग सेंटर पटना के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है