महनार. नगर परिषद महनार क्षेत्र के थाना घाट पर मछली पकड़ रहे एक मछुआरे पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हमले में घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड 16, टांडा चौरी निवासी रविंद्र सहनी के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि रविंद्र सहनी मछली पकड़ने के बाद जब जाल समेटकर पानी से बाहर आ रहे थे, उसी दौरान थाना घाट निवासी सूरज भगत के पुत्र समेत चार लोगों ने अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमलावरों ने शरीर के कई हिस्सों पर हमला कर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना अत्यंत क्रूरता से अंजाम दी गयी और हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों और परिजनों ने पीड़ित को न्याय दिलाने तथा आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है