भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के समीप एनएच 22 के किनारे बच्चा चोरी के आरोप में एक आटो चालक को स्थानीय लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आटो चालक बिठौली गांव के समीप रामचंद्र पंडित के घर के सामने अपनी ऑाटो खड़ी कर छोटे-छोटे बच्चों से पहले तो पीने के लिए पानी मांगा. जिसके बाद एक आठ वर्षीय बच्चे ने अपने घर से एक ग्लास पानी दिया, पानी पीने के बाद चालक ने वहां रहे बच्चों से काफी देर तक बातें कर रहा था. जिसे देख स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर जबरदस्त पिटाई कर दिया और गश्ती कर रही पुलिस के हवाले कर दिया. मोबाइल फोन से उसके घर के लोगों से बातचीत हुई तो घर वालों ने उसे विक्षिप्त बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है