24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा ऑटो, एक सवारी की मौत

हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच-322 पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रहा एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया

देसरी. हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच-322 पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रहा एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढा में पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायल को इलाज के लिए देसरी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुटी थी.

सवारी लेकर हाजीपुर के लिए निकाला था ऑटो

जानकारी के अनुसार ऑटो चालक जंदाहा से सवारी लेकर हाजीपुर के लिए चला था. गाजीपुर चौक के समीप पहुंचने पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. जिससे ऑटो पर सवार सभी सवारी घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. वहीं, दो महिला और चार पुरुष घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. बताया गया कि गंभीर रूप से जख्मी युवक को जब पीएससी देसरी में लाया गया तो उसकी जेब में रखे मोबाइल ब्लास्ट कर गया. मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने पानी डालकर आग बुझाया. पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो उसके जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घायलों में करनौती निवासी अखिलेश दास की पुत्री अंजली कुमारी, जंदाहा निवासी अशोक नन्द, सलहा निवासी नागेंद्र दास की पत्नी लीला देवी समेत अन्य शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा मृत युवक की पहचान और शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी थी.

लोगों की जान ले रहा तेज रफ्तार ऑटो

गुरुवार को जंदाहा की ओर से हाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे एक दिन पहले बुधवार को राजापाकड़ थाना क्षेत्र के झखराहा में तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो की दूसरे ऑटो से हुई टक्कर में हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला निवासी कृष कुमार की मौत हो गयी थी. वहीं कई लोग घायल हुए थे. मालूम हो कि एनएच 322 पर गाड़ियों का अत्यधिक लोड है. इसके बावजूद ऑटो चालक लापरवाही बरतते हुए काफी तेज रफ्तार में ऑटो चलाते है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है. पुलिस प्रशासन भी तेज गति से ऑटो चलाने वालों पर नकेल कसने के बजाए मूक दर्शक बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel