हाजीपुर. जिले में 26 मई से 28 मई तक पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में आयुष्मान बनाए जाएंगे. ये जानकारी डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. डीएम ने बताया कि योजना के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य के सतत अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी और शिक्षा मित्रों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है. इन्होंने बताया कि विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिले के पेंशनर क्लबों, वरिष्ठ नागरिक संघों और बैंकों से समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा सके. डीएम ने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा दो बार विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत लाखों की संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे. वैशाली जिले को इसके लिए राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. बाद में डीएम ने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे इस अभियान का प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजना से जोड़ने में सहयोग करें, जिससे यह कल्याणकारी योजना अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंच सके. डीएम के साथ प्रेस कांफ्रेंस में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन प्रसाद, आयुष्मान जिला समन्वयक विमला कुमारी के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है