24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गहन मतदाता पुनरीक्षण पर लगे रोक : माकपा

बिदुपुर के खिलवत में माकपा जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल ने की, जबकि जिला सचिव रामाशंकर भारती ने संचालन किया

हाजीपुर. माकपा, जिला कमेटी की बैठक में बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की सरकार से मांग की गयी. गुरुवार को बिदुपुर के खिलवत में जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल ने की. जिला सचिव रामाशंकर भारती ने संचालन किया. बैठक में केंद्र सरकार के चार श्रम कोड और श्रमिकों से 12 घंटे काम का आदेश वापस लेने, तीन नये फौजदारी कानून रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर नौ जुलाई को होने वाली आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला कमेटी का विस्तार करते हुए शीला देवी, शमशाद अहमद, श्रीराम झा, रामप्रवेश राम को शामिल किया गया. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि देश में आरएसएस, भाजपा की मनुवादी नीतियों और सामंती-सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर बड़ी संख्या में कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश चल रही है. इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष तेज करने की जरूरत है. मौके पर पार्टी नेता देवेंद्र चौरसिया, दीनबंधु प्रसाद, मदन मोहन शर्मा, हरेंद्र पासवान, शिवजी राम, शीला देवी, हेत कुमार पासवान, राम कुमार राम आदि ने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel