लालगंज नगर. लालगंज के तिनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक का हूटर रविवार की रात अचानक बजने लगा. किसी वारदात की आशंका को देखते हुए बैंक के गार्ड ने इसकी सूचना बैंककर्मियों से लेकर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे बैंककर्मी व पुलिस ने बैंक का शटर खोलकर मशक्कत के बाद हूटर को ठीक किया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात गार्ड श्याम किशोर सिंह की सूचना पर लालगंज थाने के एएसआइ संतोष कुमार व बैंककर्मियों के साथ-साथ मकान मालिक सह पैक्स अध्यक्ष अजय सहनी समेत दर्जनों लोग किसी अप्रिय घटना घटना की आशंका को लेकर बैंक के पास जुट गये थे. शटर खोलने के बाद सबकुछ सामान्य दिखने व जांच हूटर में कुछ खराबी की बात सामने आने पर सबने चैन की सांस ली. टेक्निशियन को बुलाकर हूटर ठीक करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है