महनार. महनार थाना क्षेत्र की गोरिगामा पंचायत के वार्ड संख्या एक में आम की बगीचे में शौच करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल को डायल 112 की टीम ने बेहोशी की हालत में लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर बताया गया कि गोरिगामा पंचायत के वार्ड संख्या एक हरपुर फटिकवारा गांव निवासी स्वर्गीय रामबली पासवान के पुत्र रंजीत कुमार पासवान को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर किया गया. जख्मी होने के बाद जब रंजीत पासवान बेहोश हो गया तो उसे छोड़कर सभी भाग गए. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने रंजीत पासवान को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया, जहां से हाजीपुर रेफर कर दिया गया. रंजीत पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लोगों एवं उनके पुत्र ने उसके साथ गाछी में शौच करने का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है