26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अभिषेक पुष्करणी के सौंदर्यीकरण का काम इसी माह होगा शुरू : पर्यटन मंत्री

बुद्ध स्तूप से लेकर पर्यटन विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि तक भी एक से दो माह में ही सौदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा, इन सभी योजनाओं की राशि मिलाकर लगभग 100 करोड़ रुपये हो जायेगी

वैशाली. वैशाली भगवान महावीर और बुद्ध से जुड़ी धरती है. वैशाली का अपना इतिहास है, इसके विकास के लिए काफी कुछ कार्य किये जा रहे हैं. ये बातें पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने राजशीला संगीत महाविद्यालय की ओर से आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में कहीं. मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग से दी गयी लगभग 30 करोड़ की राशि से इसी माह में अभिषेक पुष्करणी के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा. इसके साथ ही बुद्ध स्तूप से लेकर पर्यटन विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि तक भी एक से दो माह में ही सौदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा. इन सभी योजनाओं की राशि मिलाकर लगभग 100 करोड़ रुपये हो जायेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमें याद दिलाता है कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है. जैसे दीपक अंधेरे में रास्ता दिखाता है, वैसे ही गुरु जीवन में हमें सही दिशा दिखाते हैं. यह दिन हमें यह सिखाता है कि हमें हमेशा अपने गुरु के प्रति आदर, धन्यवाद और विनम्रता रखनी चाहिए. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता देवी कुशवाहा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु के सम्मान में उनके ज्ञान के प्रति आभार प्रकट का पर्व है. कार्यक्रम को संजय कुमार, रीना सिन्हा, पूजा कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, राधिका रमन, देवशीष कुमार, राकेश कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, इंद्रदेव कुमार सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel