Bihar News: हाजीपुर. वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-22 सराय थाने के कुछ दुरी पर एक अनियंत्रित कार ने पीछे से दो बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार महिला के पति सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. चारों को घायल अवस्था में रोड पर तड़पता देख आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सराय थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला को डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत्य घोषित कर दिया.
महिला की मौत
महिला की पहचान पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के ददन हाडी निवासी अनिल कुमार की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर से अपने पति के साथ घर लौट रही थी. घायल महिला के पति अनिल कुमार सराय थाने के बगल के रहने वाले सुखलाल राय के 40 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं राजापाकड़ थाना क्षेत्र के लोमा निवासी कुमोद कुमार मिश्रा के पुत्र अंकित कुमार बताया गया. अंकित कुमार लालगंज से बुलेट बाइक से लौट रहा था, इसी दौरान हादसे में वह घायल हो गया.
चालक की पिटाई
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया गया कि ड्राइवर शराब के नशा के हालत में था और वह मधुबनी से पटना लौट रहा था. पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर का पहचान मधुबनी जिला पंडौल थाना क्षेत्र के रहने वाले रघुनाथ मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा के रूप में हुआ है. वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
पुलिस की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से दानापुर निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक पर दानापुर लौट रहे थे. इसी दौरान सराय थाने के निकट और नियंत्रित कर ने आगे चल रही बुलेट बाइक एवं दूसरे एक अन्य बाइक में ठोकर मार दिया. बाइक और नियंत्रित होकर दरवाजे पर खाना खा रहे एक व्यक्ति से टकरा गया. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ड्राइवर को ब्रेथ एनालाइजर लगाया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई है.