Bihar Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को दरभंगा में और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को नालंदा में प्रशासन द्वारा रोके जाने पर सियासी घमासान मच गया. अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाजीपुर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया. स्थानीय अधिकारी ऐसे फैसले इसलिए लेते हैं कि कहीं किसी भी तरीके के कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो.
किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए
चिराग पासवान ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को बिहार आना चाहिए. उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री लंबे समय तक बिहार में रहे हैं. दरभंगा में डीएम और एसपी द्वारा उन्हें रोके जाने के पिछे जरूर कोई कारण होगा. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय इनपुट के आधार पर ही उन्हें रोका होगा. इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार पर आरोप लगाना और अपने आप को विपक्ष का होते हुए बताकर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सेना का मनोबल बढ़ा रहे पीएम मोदी
वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा सेना के अधिकारी पर दिए गए बयान को लेकर भी चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग भी सेना पर बयान दे रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हमें हमारी सेना के सामने नतमस्तक होने की जरुरत है. देश का नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. देश एक मजबूत नेतृत्व के हाथों में है. पीएम मोदी देश की सेना के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: 20 मई को इस जिले में आ रहे बाबा बागेश्वर, अनिरुद्धाचार्य महाराज भी सुनाएंगे कथा