हाजीपुर. नगर के वार्ड नंबर 43 सैफपुर मुहल्ले में भाजपा नगर पूर्वी मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को बूथ सशक्तीकरण के तहत चलो बूथ की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने की. संचालन मंडल महामंत्री धनंजय कुमार ने किया. मौके पर उपस्थितजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक राय ने आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से इसकी तैयारी में जी जान से जुट जाने की अपील की. भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष किशोर कुणाल नन्हक ने स्थानीय लोगों की समस्या का जिक्र करते हुए बूथ अपने मोहल्ले में कराने की बात कही. यह भी कहा कि विपक्ष कितना भी जोर लगा ले, इस बार फिर एनडीए की जीत होगी. कार्यकर्ताओं ने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने संकल्प लिया. संजय राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, सोनू कुमार, योगेश पटेल, रामनरेश भगत, रामप्रीत सिंह, मुकेश कुमार, विश्वनाथ राय, हरी राय, बजरंगी साह आदि उपस्थित थे.
भाजपा महनार ग्रामीण की बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला संपन्न
महनार. भाजपा महनार ग्रामीण मंडल की बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला एवं मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को मुक्तियारपुर गांव में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री प्रियरंजन दास ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरीय नेता बीके सिंह मौजूद रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथियों में जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, पूर्व जिला महामंत्री ज्योति कुमार, जिला उपाध्यक्ष कल्याणी देवी, जिलामंत्री हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह एवं ईश्वर चंद्र सिन्हा की उपस्थिति रही. कार्यशाला में केंद्रीय टीम से आये अभय दुबे ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती बूथ स्तर से ही शुरू होती है. बूथ मजबूत होगा, तभी पार्टी का आधार भी मजबूत होगा. उन्होंने आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथवार योजना तैयार करने और सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया. इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमनाथ सिंह, धीरेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री नर्मदेश्वर ठाकुर, जंदाहा पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, पिंटू कुमार, पूर्व विधानसभा संयोजक भूपेंद्र सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अमीश कुमार सिंह, शिवम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है