25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. किराये के कमरे में मिले दो दिन पहले कोर्ट मैरेज करनेवाले प्रेमी जोड़े के शव

मृतकों की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी पप्पू कुमार और समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव की प्रिया गुप्ता के रूप में हुई है

हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के बंसता जहानाबाद गांव स्थित एक किराये के मकान से शनिवार को संदिग्ध स्थिति में युवक और युवती का शव बरामद किया गया. दोनों ने दो दिन पहले ही कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. मृतकों की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी पप्पू कुमार और समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव की प्रिया गुप्ता के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर युवक की बहन दोनों के शव को लेकर जब घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. दोनों के शवों पर कोई जख्म या गर्दन पर फांसी के निशान या जहर खाने की बात सामने नहीं आ रही है. पोस्टमार्टम

रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा

मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू कुमार समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र स्थित अपने जीजा के घर पर रह कर पढ़ाई करता था. बीते 12 जून को उसने पटोरी के लगुनिया गांव निवासी सुबोध साह की बेटी प्रिया गुप्ता से महनार कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया है कि शादी के बाद दोनों लालगंज थाना क्षेत्र के बंसता जहानाबाद गांव स्थित एक किराये के मकान में रह रहे थे. शनिवार की सुबह उसकी बहन को सूचना मिली कि दोनों की मौत हो गयी है. इसके बाद उसकी बहन वहां पहुंच कर पप्पू और उसकी पत्नी के शव को लेकर नवादा कला स्थित घर पहुंची. इसकी जानकारी मिलते ही वहां पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर दोनों शवों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel