गोरौल. पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव के मकई के खेत में गड़ा हुआ एक युवती का शव बरामद किया है. मृतक युवती की पहचान थाना क्षेत्र के ही पिरापुर गांव निवासी वीरचन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में हुई है. वह लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर में स्नातक तृतीय खंड की छात्रा थी.
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों ने भगवानपुर पुलिस पर लड़की के गायब होने का आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.गड्ढे से युवती का बैग भी बरामद
धर्मेंद्र कुमार अपने खेत की जुताई कर रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर का चक्का एक गढ्ढे में फंस गया. जब, ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की जा रही थी, तो गढ्ढे से बदबू निकलने लगी. सूचना मिलते ही गोरौल थाने के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार व अभय शंकर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर गड्ढे में से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. गड्ढे में उसका बैग भी मिला है, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड आदि रखा था.गांव के रूपेश पर अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का आरोप
घटना के संबंध में मृतका की मां गीता देवी ने बताया कि उनकी पुत्री बीते 27 मई को काॅलेज गयी थी. उसके गायब होने की शिकायत पुलिस से की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 11 जून को एसपी को एक आवेदन देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगायी गयी थी. इसके बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की.मृतका के परिजनों ने थाने पर बताया कि गांव के ही रूपेश कुमार ने साथियों के साथ मिलकर पहले उसकी पुत्री का अपहरण किया, फिर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. कई महीनों से रूपेश उसके साथ छेड़छाड़ व मोबाइल पर गलत मैसेज किया करता था, जिससे सभी लोग परेशान थे. यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो उसकी जान बच सकती थाी. वहीं आरोपित रूपेश के विषय में पुलिस का कहना है कि वह दुष्कर्म के एक अन्य मामले में मुजफ्फरपुर जेल में रह चुका है.
इस संबंध में महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया कि एक युवती का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजन दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा. भगवानपुर थाने में प्राथमिकी की गई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है