23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

नगर थाना क्षेत्र के रामचौड़ा का मामला, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुरालवाले फरार

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के रामचौड़ा स्थित एक घर से पुलिस ने गुरुवार को एक विवाहिता महिला का शव बरामद किया है. शव मिलने की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के बाद परिजनों सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति, ससुर सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.इस संंबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि रामचौड़ा स्थित पप्पू साह की पत्नी खुश्बू कुमारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव बरामद किया, जिसके गले में चुनरी का फंदा लगा हुआ था. इस दौरान ससुराल के लोग फरार मिले. पुलिस ने गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा के रहने वाले और मृतका के पिता सुरेश साह को इसकी सूचना दी. आनन फानन में मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान इन लोगों के द्वारा मृतका के पति और अन्य ससुराल वालों पर खुशबु कुमारी की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर पति पप्पू साह, ससुर, सास सहित लगभग आधा दर्जन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी कराई है. पुलिस प्राथमिकी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel