28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

मृतक की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के आजमपुर खोरमपुर गांव निवासी रवि शंकर के 25 वर्षीय पुत्र कुबेर कुमार के रूप में हुई है

हाजीपुर. नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौक के पास एक होटल के कमरे में पंखा से लटकते संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस होटल संचालक से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के आजमपुर खोरमपुर गांव निवासी रवि शंकर के 25 वर्षीय पुत्र कुबेर कुमार बताया गया है. वह पूरे परिवार के साथ हाजीपुर स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहता है. जानकारी के अनुसार कुबेर कुमार बीते रविवार को नीट की परीक्षा दिग्घी स्थित स्कूल में देने के बाद अपने घर गया था. परिवार के लोगों को बिना कुछ बताए वह रविवार की रात घर से निकल गया. परिवार वालों ने काफी खोजबीन करने के बाद नगर थाने की पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी. नगर थाने की पुलिस युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन कर रही थी. इसी दौरान अंजान पीर चौक स्थित एक होटल के दूसरे तल पर कमरा नंबर 105 में पंखा से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया. कमरे में युवक का जींस शर्ट, बैग, पर्स और अन्य सामान पड़ा हुआ था. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि युवक के पिता रविशंकर पटना जीपीओ डाक विभाग में पोस्टेड है. युवक दो भाई और एक बहन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel