सराय. सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग पंचायत के नूनफर गांव स्थित मूंग के खेत में शनिवार शाम में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया. इधर गांव में खेत में शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैंकडों लोग जुट गये. लोगो ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृत व्यक्ति की पहचान सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी नारेंद्र गांव निवासी रामानंद सिंह 40 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह के रूप में की गयी. पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मौत की
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण शनिवार की शाम घर लौट रहे थे. उसी दौरान लोगों की नजर मूंग के खेत में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में पड़ा देखा. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पप्पू दोपहर में घर से निकला था. मृतक दो भाईयों में छोटा था. मृतक के दो पुत्र एक 10 वर्ष तथा दूसरा 8 वर्ष का बताया गया हैं. मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी और ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है