23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गंगा नदी के किनारे बरामद हुआ युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर दियारा में मिला शव, ससुराल में रहता था युवक, गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद चिश्ती निवासी शिवलाल दास के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई पहचान

बिदुपुर. थाना क्षेत्र के गोकुलपुर दियारा में गंगा नदी के किनारे रविवार की रात में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. इस मामले में परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर स्थित ससुराल में रहता था. शनिवार को ही उसके बेटे का जन्म हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस ने गंगा नदी के किनारे स्थिति गोकुलपुर दियारा में एक युवक के शव को नदी किनारे से बरामद किया. मृतक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद चिश्ती के रहने वाले शिवलाल दास के पुत्र राजेश कुमार के रूप मे हुई. मृतक के भाई सुनील दास ने बताया कि पिछले छह महीने से राजेश ससुराल में रह कर काम करता था. रविवार की सुबह में एक रिश्तेदार से पता चला कि आप के भाई के हत्या करके गंगा नदी में फेंक दिया गया है. जिसके बाद परिजन मृतक के ससुराल पहुंचे तो, ससुराल के सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गये थे. घर में सिर्फ मृतक राजेश की पत्नी मिली. इसके बाद इस घटना की सूचना बिदुपुर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर नदी किनारे तलाशी ली तो पुलिस को राजेश का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही सदर अस्पताल भेज दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन का इंतजार कर रही है. सोमवार की शाम तक परिजन मृतक के अंतिम संस्कार में थे. परिजनों ने बताया कि एक बच्ची है, जिसकी उम्र लगभग दो साल है. वहीं शनिवार को एक बेटे ने भी जन्म लिया. राजेश पांच भाइयों में सबसे छोटा था. पांच साल पहले राजेश कुमार दास की शादी बिदुपुर में संगीता से हुई थी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

नदी किनारे से एक युवक का शव मिला है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों द्वारा दिए आवेदन या बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पंकज कुमार

, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel