सराय. सराय थाना क्षेत्र के सराय बेलकुंडा मार्ग स्थित 43 सी रेलवे गुमटी और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के किनारे सड़क पर बुधवार को करीब 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया गया. सड़क किनारे शव होने की सूचना ग्रामीणों ने सराय थाने की पुलिस और आरपीएफ को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन से दक्षिण सराय बेलकुंडा मार्ग स्थित रेलवे गुमटी नंबर 43 सी के समीप रेलवे लाइन के बगल में सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने रेललाइन के किनारे सड़क पर शव हाेने की सूचना सराय थाने की पुलिस और आरपीएफ को दी. सूचना पर पुअनि ममता कुमारी, एसआई कारू पासवान, एसआई रंजीत पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. वहीं सराय स्टेशन पर तैनात आरपीएफ रंजय सिंह भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. मृतक के जेब की तलाशी लेने पर कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. बताया गया कि मृत युवक का उम्र लगभग 40 वर्ष है. जिंस पैंट और शर्ट पहने हुए है. थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है