26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद, हत्या का आरोप

कटहरा थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरी विद्यालय सह घुसकी हाट के समीप शुक्रवार की अहले सुबह 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे बरामद किया गया

चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरी विद्यालय सह घुसकी हाट के समीप शुक्रवार की अहले सुबह 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे बरामद किया गया. शव के समीप ही मृतक की बाइक व पर्स भी मिले. पर्स में रखें आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के बखरीदुआ गांव निवासी संजय सहनी के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचते ही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खाली कराया गया.

आधार कार्ड से हुई पहचान

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सुमेरगंज से सेहान जाने वाली मार्ग में टहलने निकले लोगों ने रामपुर डुमरी विद्यालय के समीप सड़क किनारे बाइक गिरा हुआ देखा. जहां सड़क के किनारे नीचे एक युवक का शव पड़ा था. लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर गुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पर कटहरा थाने की पुलिस, महुआ थाने की पुलिस और गोरौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पर्स में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. घर से महज चार किलोमीटर की दूरी पर सुजीत का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गयी. कटहरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. शव घर पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को बखरीदुआ हाई स्कूल के समीप महुआ -पातेपुर मुख्य मार्ग पर रख सड़क जाम कर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम खाली कराया गया.

प्रेम प्रसंग में हत्या की हो रही चर्चा

शव मिलने के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि विलाप के दौरान मृतक की मां ने लड़की पक्ष की ओर से जान मार देने की धमकी बात कहकर चिल्ला रही थी, उससे मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. मृतक तीन दिन पूर्व अपने संबंधी के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था. गुरुवार की रात रामपुर डुमरी स्थित अपने फुआ के घर में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गया था. शुक्रवार की अहले सुबह में सड़क किनारे से उसका शव बरामद हुआ. मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

मृतक की मां विपती देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

ज्योति कुमार,

प्रभारी थानाध्यक्ष, कटहरा थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel