24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सामान लेकर घर लौट रहे किशोर की बाइक की ठोकर से गयी जान

महनार थाना क्षेत्र के महिंदबारा चकिरदी गांव का मामला, प्रमोद चौधरी के 14 वर्षीय बेटे रवि किशन उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गयी पहचान

महनार . महनार थाना क्षेत्र के महिंदबारा चकिरदी गांव में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महिन्दबारा गांव निवासी प्रमोद चौधरी के 14 वर्षीय बेटे रवि किशन उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना को लेकर बताया गया कि जंदाहा-पटोरी मुख्य मार्ग के लक्ष्मी चौक से जावज जाने वाली सड़क पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक प्रमोद चौधरी का पुत्र रवि किशन पास की दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. वह घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर था, तभी अचानक ठोकर लगने की जोरदार आवाज हुई. जब परिजन और ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो रवि किशन लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने तत्काल उसे उठाकर जंदाहा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक बाइक से तेज रफ्तार से आ रहा था. बाइक की गति काफी तेज थी और वह असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया. घटना की सूचना मिलते ही अब्दुलाचौक ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोर की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिवार में मातम छा गया है. स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था और वर्तमान में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel