हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर ईजरा के समीप शनिवार की शाम बकाया का रुपये मांगने गये एक युवक पर बदमाशों ने गोली चला दी, हालांकि इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया. इधर गोली की आवाज सुन जबतक आसपास के लोगों को जुटते सभी बदमाश भाग निकले थे. घटना के बाद युवक ने सदर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर ईजरा निवासी रोहित कुमार ने बताया कि दो साल पहले गांव के ही सचिन कुमार को 11 हजार रुपया दिया था. कई बार बकाया रुपये मांगने पर भी सचिन ने रुपया नहीं लौटाया. शनिवार को जब उसके घर रुपये मांगने गया था तो सचिन बोला कि थोड़ी देर में सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर ईजरा स्थित चिमनी के समीप पहुंचों वहीं पर पैसा मिलेगा. जब रोहित बकाया रुपये लेने के लिए चिमनी पर पहुुंचा तो देखा की सचिन वहां पहले से ही गांव के ही गुंजन कुमार, वीरेंद्र पासवान और तीन अज्ञात लोगों के साथ वहा मौजूद था. सचिन कुमार और वीरेंद्र के हाथ में हथियार थे. गुंजन ने गाली देते हुए रोहित को धमकी दी. इसी बीच आरोपितों ने उस पर गोली चला दी, मगर इस घटना में रोहित किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला. इधर, गोली की आवाज सुन जब तक आसपास के लोग जुटते सभी बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है