24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु की कंपनी पर व्यवसायी ने 13 लाख रुपये ठगी की कराई प्राथमिकी

मन्नीपुर गांव के रहने वाले व्यवसायी दीपक चौधरी ने पुलिस को बताया कि वे मक्के का चूड़ा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं, इसके लिए मशीन का ऑर्डर बेंगलुरु की सोमरा इंजीनियरिंग कंपनी को दिया था

वैशाली. वैशाली के एक व्यवसायी से बैंगलुरु के इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर द्वारा ठगी कर ली गई है. इस संबंध में व्यवसायी ने वैशाली थाने में आवेदन देकर कंपनी के प्रोपराइटर पर प्राथमिकी कराई है. थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव के रहने वाले व्यवसायी दीपक चौधरी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है ये मक्के का चूडा आदि बनाने की फैक्ट्री मन्नीपुर गांव में ही चलाते हैं. कच्चा माल सूखाने के लिए ट्रायर नामक मशीनरी की आवश्यकता होती है. मशीन का आर्डर इन्होंने बैंगलुरु की सोमरा इंजीनियरिंग कंपनी को दिया था. इस एवज में लगभग 13 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया. कंपनी द्वारा मशीन तो भेजी गई मगर वह मशीन किसी काम की नहीं है. मशीन का आधा अधूरा पार्ट्स ही दिया गया. पूरा पार्ट्स नहीं देने के कारण वह चालू नहीं हो पाया. जबकि मशीन आपूर्तिकर्ता की यह जवाबदेही होती है कि फैक्ट्री में वह अपने इंजीनियर को भेज कर उसका स्टाालेशन कराए, मगर ऐसा नहीं हो पाया. मशीन नहीं चालू होने के कारण फैक्ट्री संचालक को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड रहा है. कच्चा माल उनका सूख नहीं रहा, साथ ही जिस पार्टी को आपूर्ति हेतु आर्डर लिया गया था, उसका सामान नहीं पहुंच पा रहा है. थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी की गई है. ठगी का मामला है, इसकी जांच की जा रही है.ॉ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel