25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लोगों ने एक आरोपित को दबोचा

महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड की घटना, पिस्टल के बट से मारकर व्यवसायी के पुत्र को किया घायल

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड में शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी को लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं व्यवसायी के पुत्र को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद भाग रहे अपराधियों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिस कारण दो अपराधी हथियार लहराते भागने में सफल हो गए, वहीं एक आरोपित को लोगों ने दबोच लिया और जम कर पिटाई की. घटना की सूचना पर आनन फानन में पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. व्यवसायी की हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को शाम 7 बजे के करीब एक बाइक पर सवार तीन अपराधी गोला रोड स्थित गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी से पिस्टल के बल पर लूट पाट शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने विनोद चौधरी को सीने में गोली मार दी, वहीं पुत्र राहुल कुमार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में पिता-पुत्र को इलाज के लिए महुआ के एक निजी अस्पताल में में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया.

व्यवसायी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना का अंजाम देकर भागने के क्रम में जब अपराधियों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, तो दो अपराधी जहां पिस्टल लहलहाते हुए भाग निकले, वहीं एक आरोपित को बाजार के लोगों ने दबोच कर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पकड़े गए अपराधी को हिरासत में लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस पदाधिकारी घंटों मूकदर्शक बने रहे.

घटना से परिजनों में मचा कोहराम

अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई विनोद चौधरी की हत्या से परिजनों में जहां कोहराम मच गया है, वहीं व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के चचेरे भाई डा. महेश चौधरी ने बताया कि अपराधियों ने सीने में गोली मार दी है. मृतक 65 वर्ष के थे.

व्यवसायियों में आक्रोश

महुआ बाजार में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोली मारकर को गई हत्या से व्यवसायियों के आक्रोश है. घटना के बाद व्यवसायियों ने घटनास्थल के समीप ही सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान घंटों हो हंगामा होते रहा.

बाइक के नंबर प्लेट पर डुप्लीकेट नंबर पाया गया

गोला रोड में लूट करने पहुंचे अपराधियों के बाइक के नंबर प्लेट पर ऊपर से सफेद कागज पर गलत नंबर लिखे बाइक से इस घटना का अंजाम दिया गया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर एसडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद था. खबर लिखे जाने तक मौके पर तनाव बना हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel