महुआ. महुआ पुरानी बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय में यूथ इको क्लब की ओर से बागवानी के संरक्षण की प्रेरणा देने के लिए एक कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामलगन भारती तथा सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बागवानी को संरक्षित रखने को लेकर कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान विद्यालय परिसर में लगे विभिन्न प्रकार के पौधों की सिंचाई की गयी. छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक कुमार सरोज ने कहा कि पेड़-पौधों को संरक्षित रखने से ही हमें हरियाली, शुद्ध वातावरण, ऑक्सीजन के साथ फल-सब्जियां भी मिल सकेगी. स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार के साथ साथ हरे साग सब्जी और फल का सेवन करना जरूरी है. उन्होंने छात्राओं को विद्यालय के साथ ही अपने घर के पास पड़ोस में भी साग, सब्जियों और मौसमी फलों के पौधे लगाकर संरक्षित करने का आह्वान किया. छात्रा कोमल, गुड़िया, निधि, टुडू, प्रियंका, गूंजा साथ ही शिक्षक अमित कुमार, ममता कुमारी, पिंकी कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है